मुख्तार के करीबी मछली माफिया की आठ करोड़ की संपत्ति जब्त


मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी व मछली माफिया पारस सोनकर की अपराध व अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त 

लखनऊ। संगठित अपराध के विरूद्ध अभियान को गति देते हुए मऊ पुलिस व प्रशासन द्वारा मुख्तार गिरोह के नजदीकी गैंगेस्टर अपराधी पारसनाथ सोनकर पुत्र जगरनाथ सोनकर निवासी इदारतगंज थाना मुहम्मदाबाद मऊ की अपराध व अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति कुल बाजार मूल्य 08 करोड़ 17 लाख रूपया धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा जब्त। 

 सम्पत्ति का विवरण-
 भूखण्ड- 
1. आरजी नं0 852, रकबा 0.0095 हेक्टेयर ।
2. आरजी नं0 681, रकबा 140 वर्गमी0। 
3. आरजी नं0 781 रकबा 313 वर्गमी0। 
4. जमालपुर आबादी रकबा 157 वर्गमी0। 
5. आरजी नं0 781 रकबा 211 वर्गमी0। 
6. जमालपुर आ0नं0 781 रकबा 211 वर्गमी0। 
7. मौजा वलीदपुर आ0न0 3342 रकबा 0.087 हेक्टेयर।

जब्त भूमि का कुल बाजार मूल्य 06 करोड़ 95 लाख रूपये। 

वाहन
1. मेस्ट्रो यूपी 54 एए 9971
2. बोलेरो यूपी 54 एटी 1417
3. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 3395
4. स्कार्पियों यूपी 54 आर 9444
5. बोलेरो पिकप यूपी 54 एटी 3053
6. टाटा पिकप यूपी 54 एटी 1777
7. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 6486
8. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 5950
9. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 5951 
10. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 9172
11. टाटा ट्रक यूपी 54 टी 8728 
12. बोलेरो पिकप यूपी 54 टी 4989 
13. बोलेरो पिकप यूपी 65 बीटी 7226 
(जब्त वाहनो का कुल बाजार मूल्य 01 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपया) 

जब्त सम्पत्ति का कुल बाज़ार मूल्य 08 करोड़ 17 लाख रूपये 
दिनांक 20.06.20 को थाना मुहम्दाबाद पर विधि विरूद्ध मछली के कारोबार को लेकर पारस नाथ सोनकर व उसके 02 साथियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 440/20 धारा 188, 269 भादवि0 धारा 03 महामारी अधिनियम 1897, 05/08 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 31(1)/63 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत पंजीकृत किया गया था। यह भी महत्वपूर्ण है कि पारसनाथ सोनकर का जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है एवं इस व्यवसाय से अर्जित धन को इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात भी प्रकाश में आई है। उक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 110/20 धारा 270 भादवि0 तथा थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 707/08 धारा 332, 336, 323, 504, 506, 427 भादिव0 को अभियोग भी पंजीकृत है।
उल्लेखनीय है कि उक्त मछली माफिया पारस सोनकर के विरूद्ध दिनांक 29.06.20 को थाना मुहम्मदाबाद पर मु0अ0सं0 459/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। पारस  नाथ सोनकर 25 हजार का इनामिया भी घोषित है।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार