कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर नाले में कार बहने से एक की मौत, दो लापता

कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर नाले में कार बही 

एक की मौत, दो लापता

कोटद्वार/गढ़वाल। पौड़ी जिले के कोटद्वार में दुग्गड़ा के बीच एनएच-534 पर पांचवें मील में बारिश से उफान पर आए नाले में एक डिजायर कार बह गई। एक कार सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। 
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में बीती रात से ही तेज़ बारिश हो रही है, कई इलाकों में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवें मील के पास भारी भूस्खलन के चलते वहां बह रहे नाले में उफान आ गया। इसी बीच दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार DL-1ZV/ 0307  उसकी चपेट में आ कर बह गई। कार में चंपावत निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह (उम्र 42 वर्ष) के अलावा दो अन्य भी सवार थे। किसी तरह भूपेंद्र कार से निकलने में कामयाब हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम बहे दो लोगों को खोजने में जुटी है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों कार के अंदर ही फंसे हो सकते हैं। दोनों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

दिल्ली से खींच लाई मौत 
चालक ने मौत से पहले बताया कि वह आरके पुरम दिल्ली से बुकिंग पर किसी को लेकर आया था। उनको दुगड्डा छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान उससे दिल्ली जाने वाले दो लोगों ने लिफ्ट मांगी, जिनको लेकर वो कोटद्वार की तरफ आ रहा था। इस दौरान अचानक कोटद्वार-दुगड्डा हाईवे पर तेज बहाव के कारण भारी मलबा सड़क पर आ गया और उनकी कार बह गई। 
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार