करंट की चपेट में आकर पति पत्नी की मौत

करंट की चपेट में आकर पति पत्नी की मौत

बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर में आज सुबह एक दम्पत्ति की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दंपती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 
थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुम्हेडा निवासी अरुण कुमार की पत्नी बबीता देवी (45 वर्ष) पत्नी शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे कुट्टी काटने की मशीन के आगे कटा पड़ा चारा पशुओं के खिलाने के लिए लेने गई थी। जैसे ही चारा वह लेने पहुंची तो बिजली का तार दिखाई न देने के कारण करंट की चपेट में आ कर मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय बाद पति अरुण कुमार (50 वर्ष) ने देखा कि अभी तक उसकी पत्नी बबीता चारा लेकर वापस नहीं आई, तो पति अरुण कुमार मशीन के पास पहुंचा। पत्नी को नीचे पड़े  देख वह पकड़कर उठाने लगा, लेकिन पति को यह नहीं पता था कि बिजली के तार भी अब तक उसकी पत्नी के लगे हुए हैं। जैसे ही पति ने पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दंपती की इस प्रकार मौत से जहां पूरे परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार