रेड हिल कान्वेंट ने माफ की तीन महीने की फ़ीस


रेड हिल कान्वेंट स्कूल ने माफ की तीन महीने की फ़ीस 

लखनऊ।।

*अभिभावकों का दर्द समझते हुए रेड हिल कान्वेंट स्कूल ने माफ की तीन महीने की फ़ीस...*

*स्कूल के प्रबन्धक रमेश चंद गुप्ता ने लिया निर्णय*

*नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों की फीस माफ। अप्रैल, मई और जून की फ़ीस माफ...*

*जहां सभी स्कूल फ़ीस जमा करने का डाल रहे हैं दबाव, तो वहीं रेड हिल कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक ने समझा अभिभावकों का दर्द और दी फ़ीस में छूट...*

*लखनऊ के एलडीए कॉलोनी में स्थित है रेड हिल कान्वेंट इंटर कॉलेज...*

*कोरोना महामारी के चलते स्कूल के इस कदम पर अभिभावकों ने दिया स्कूल को धन्यवाद और दुआएं...*

*बड़े बड़े स्कूलों और कॉलेज को लेना चाहिए इस स्कूल से सीख...*

(आचार्य प्रदीप कुमार द्विवेदी)

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार