शराब पीते कहासुनी में दोस्त की गोली मारकर हत्या
शराब पीते हुई कहासुनी में दोस्त की गोली मारकर हत्या
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने साथ में शराब पी रहे साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है ।
बताया जाता है कि
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मपुर गांव में नितेश उर्फ निशू यादव मंदिर के पास बैठा था। इसी दौरान उसने वहां पहुंचे गांव के ही साथी युवक के साथ शराब पी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और युवक ने नितेश को दो गोली मार दी। इसके बाद घायल नितेश को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाथ और पेट में एक-एक गोली लगने से नितेश की मौत हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को अक्षय यादव के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लग गई है।
----------
Comments
Post a Comment