इंडियन एसडीएम के पत्र से नेपाल में हंगामा

भारतीय एसडीएम के लैटर बम से नेपाल में हंगामा 
नई दिल्ली। एक भारतीय एसडीएम के
के पत्र बम ने पड़ोसी देश नेपाल में हंगामा मचा दिया है। उन्होंने साफ लिखा है कि नेपाल की ओर से अवैध घुसपैठ की आशंका है। 
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ अंतर्गत 
लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को लेकर भारत-नेपाल के बीच शुरू हुआ विवाद अभी निपटा नहीं है। नेपाल सरकार उत्तराखंड के उक्त तीन इलाकों को अपना बताकर संसद में नक्शा भी जारी कर चुकी है। इसके बावजूद खुद नेपाल सरकार इस  मामले को लेकर पूरी तरह ऊहापोह में है कि ये इलाके उनके हैं भी या नहीं ? वहीं चीन के दबाव में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। नेपाल के लोग नो-मैंस लैंड में तारबाड़ भी कर रहे हैं। 
इस बीच पिथौरागढ़ धारचूला के एसडीएम की नेपाल के दार्चुला जिले को भेजी एक चिट्ठी के बाद बवाल खड़ा हो गया है। नेपाल सरकार ने हालांकि इसका जवाब नहीं दिया है, लेकिन वहां की मीडिया में इसको लेकर बड़ी-बड़ी खबरें और कवर स्टोरी तक छापी गई हैं…! 

ऐसा क्या है पत्र में...
धारचूला के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने एक पत्र लिखकर नेपाल के जिला प्रशासन से अपील की थी कि नेपालियों को भारतीय क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने से रोकें। नेपाली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि धारचूला जिला प्रशासन को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गुंज, कालापानी और लिम्पियाधुरा में नेपाली चोरी-छिपे घुस रहे हैं। धारचूला से लगे नेपाल के सीमाई जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा गया है, कुछ समूह अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं और मीडिया का ध्यान खींचने के लिए गुंज, कालापानी और लिम्पियाधुरा में घुस रहे हैं। इससे दोनों देशों के प्रशासन को परेशानी हो रही है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर आपको इस तरह की कोई भी जानकारी मिले तो हमें तुरंत सूचना दें। 

छपी कवर स्टोरी 
इसी पत्र को लेकर नेपाली मीडिया में इसे लेकर हंगामा मच गया है। नेपाल के प्रमुख अखबार "नया पत्रिका" ने अपने पहले पृष्ठ पर इस पर कवर स्टोरी छापी है। इसका शीर्षक दिया गया है-'भारत का आपत्तिजनक पत्र नेपाली कालापानी और लिम्पियाधुरा में चोरी-छिपे घुस रहे'। इसी अखबार में नेपाल के धारचूला जिले के सीडीओ का बयान है कि इसका जवाब विदेश मंत्रालय के स्तर से भारत को दिया जाएगा।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार