बादल फटने से चमोली में भूस्खलन, महिला की मौत
बादल फटने से चमोली में भूस्खलन महिला की मौत, बच्ची घायल
गोपेश्वर (चमोली)। मंगलवार तड़के चमोली जिले के घाट विकास खंड के पडेर गांव के निकट तिमदो तोक में बादल फटने से भूस्खलन हो गया। इस कारण आये मलबे से यहां बनी छानी में रह रही महिला व बच्ची उसमें दब गये। महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची घायल हो गई है। बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट भेजा गया है।
आपदा परिचालन केंद्र चमोली से मिली सूचना के अनुसार सोमवार की देर सायं से चमोली जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण रात्रि तीन बजे के आसपास घाट विकास खंड के पडेर गांव के निकट तिमदो तोक में बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण आये मलबे से यहां बनी छानी में रह रही पडेर गांव निवासी 36 वर्षीय देवेश्वरी देवी पत्नी रघुवीर सिंह व उसकी 12 वर्षीय पुत्री इसकी चपेट में आ गये। महिला की मौत हो गई जबकि बच्ची को घायलावस्था में घाट चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे भी तीन स्थानों पर बंद
आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के समीप भनेरपानी, टंगणी के पास पागल नाला व कहेड में भूस्खलन के कारण पहाड़ी से आये भारी बोल्डर व मलबे के कारण बाधित हो गया है। इसे खोलने के प्रक्रिया गतिमान है। वहीं जिले में हो रही भारी वर्षा के कारण अवरूद्ध मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-----
Comments
Post a Comment