चामुंडा धाम पर रोटरी क्लब गंगा बिजनौर ने किया पौधारोपण

रोटरी क्लब गंगा बिजनौर ने किया पौधारोपण 

बिजनौर। "वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं', इस नारे पर अमल करते हुए रोटरी क्लब गंगा बिजनौर की ओर से पौधारोपण किया गया। 
चामुंडा देवी धाम मोहल्ला जाटान में रोटरी क्लब गंगा बिजनौर की ओर से पौधारोपण किया गया। 
कार्यक्रम में क्लब के नवीन अग्रवाल, एडवोकेट अंशुल रस्तौगी, अनिल शर्मा, खगेश कुमार, डॉ इंदु मिश्रा, विजय सचदेवा, डॉ सूफिया, गजे सिंह, भूपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। 
-----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार