सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

आम जन को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ: विकास अग्रवाल 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक 

Sanjay Saxena 
बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा के भागूवाला मंडल की बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। 
मंडल प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता विकास अग्रवाल ने भागूवाला मण्डल के कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय में बताया। मुख्य रुप से बूथ कमेटियों का सत्यापन, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सेक्टर संयोजकों की बैठक, प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम, बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को  कोरोनावायरस के चलते  इस समय अपने आपको व समाज को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर दिए जा रहे सरकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन का पालन करना है। साथ ही समाज में  जागरूकता फैलाते हुए पार्टी की रीति नीति का प्रचार-प्रसार भी करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। 
बैठक में मंडल महामंत्री मुकेश गुप्ता ने मोटा महादेव भागूवाला मार्ग को पीडब्ल्यूडी से ठीक कराने एवं गड्ढा मुक्त करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति ने तथा संचालन मंडल  महामंत्री योगेश राजपूत ने किया। बैठक में वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, महामंत्री मुकेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष पाल सिंह, रोहतास सिंह, वरुण कौशिक, कोषाध्यक्ष गुलशन प्रजापति आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
----
सौजन्य से-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार