बड़ी खबरें 14 जुलाई 2020

14 जुलाई 2020, शाम 7 बजे तक की बड़ी ख़बरें.........

➡लखनऊ- लखनऊ जिला जेल में 2 कैदी कोरोना संक्रमित,महिला समेत 2 बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले,महिला कैदी का PGI में इलाज चल रहा है,पुरुष बंदी की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,पहली बार निगेटिव आई थी,और अब पॉजिटिव।

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- नदियों की पूजा होनी चाहिए, बाढ़ रोकने के लिए सरकार ने इंतजाम नहीं किया,बारिश से पहले बाढ़ की तैयारी करनी चाहिए थी,1300 करोड़ बाढ़ नियंत्रण के लिए दिए जाएं,नेपाल के प्रधानमंत्री का बयान निराधार,करोड़ों दिलों की आस्था अयोध्या और भगवान राम,कोरोना को लेकर सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया। 

➡लखनऊ- 30 PCS उच्चतम वेतनमान में प्रमोट,PCS अफसरों को 10 हजार का ग्रेड पे मिला,शिव पूजन, राजकुमार को प्रमोशन,ज्ञानेंद्र सिंह, जयशंकर दुबे को प्रमोशन,ओम प्रकाश वर्मा,अविनाश सिंह को प्रमोशन, महेंद्र प्रसाद, रजनीश चंद्र को प्रमोशन,मनोज राय, निधी श्रीवास्तव को प्रमोशन,खेमपाल सिंह, संजय चौहान को प्रमोशन,सुनील चौधरी, संतोष शर्मा को प्रमोशन,अरुण कुमार द्वितीय को प्रमोशन
श्याम बहादुर सिंह को भी प्रमोशन,उदय सिंह, पवन गंगवार को प्रमोशन,बृजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया को प्रमोशन,महेंद्र सिंह,रवींद्र पाल सिंह को प्रमोशन,अनिल कुमार, प्रभूनाथ को प्रमोशन,विन्ध्यवासिनी राय को भी प्रमोशन,मनोज सिंघल, कुंज बिहारी अग्रवाल को प्रमोशन,अवध किशोर मिश्रा,सर्वेश कुमार को प्रमोशन,मुनींद्र नाथ उपाध्याय को भी को प्रमोशन

➡महोबा- कोरोना के बढ़ते केस को लेकर प्रशासन गंभीर,डीएम ने नियंत्रण के लिए 11 टीमें गठित की,बिना लिखित स्वीकृति मुख्यालय ना छोड़े अफसर,न मानने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश,सार्वजनिक, सामूहिक कार्यक्रमों पर पूर्णतया रोक,जिले में कोविड 19 के अब तक कुल 88 केस,कोविड से अब तक दो की हो चुकी है मौत,डीएम ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी।

➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय में नेताओं की ज्वाइनिंग,50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं,नेताओं की ज्वाइनिंग,पूर्व जिलापंचायत सदस्यों,नेताओं ने किया ज्वाइन,फतेहपुर जिले के कई नेताओं ने किया ज्वाइन।

➡लखीमपुर खीरी- लव जिहाद में युवती की आत्महत्या मामला,मामले में सीओ गोला पर गंभीर आरोप लगे,जांच में हीलाहवाली करने के आरोप लगाएॉ,आरोपियों को बचाने की कोशिश का आरोप,गोला के सीओ आरके वर्मा पर लगे हैं आरोप,हिन्दू संगठनों ने कार्यशैली में नाराजगी जताई।

➡गोंडा- पुलिस ने पकड़ी अवैध गुटखा फैक्ट्री,गुटखा फैक्ट्री से भारी मात्रा में सामान बरामद,फैक्ट्री से तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,115 किलो डली, 50 किलो तंबाकू मिली,आशिकी पान मसाला रैपर में होती थी पैकिंग, धानेपुर के पृथ्वीपाल गंज ग्रंट गांव का मामला।

➡पीलीभीत- कंटेनमेंट जोन में पुलिस की लापरवाही,कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन जारी,SDM के निरीक्षण में नदारद रहे पुलिसकर्मी,मामले में एसडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण,गजरौला थाना इलाके में है कंटेनमेंट जोन।

➡झांसी- झांसी में फूटा कोरोना बम,जिले में 112 नए कोरोना मरीज मिले,एक साथ 112 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव,कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा का बयान,'कुछ दिनों से ज्यादा केस सामने आ रहे','मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही'।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में मिली फर्जी शिक्षिका,दूसरे की डिग्री पर कर रही थी नौकरी,7 साल में विभाग को 40 लाख का चूना,नवादा प्राथमिक विद्यालय में थी तैनात,ABSA ने फर्जी शिक्षिका पर केस दर्ज कराया, बीटा टू थाना क्षेत्र के नवादा का मामला।
----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार