सचिव पद पर पांचवीं महिला हैं नीना श्रीवास्तव

सचिव पद पर पांचवीं महिला हैं नीना श्रीवास्तव 

Sanjay Saxena 

प्रयागराज। संयोग है कि 24 जून को यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की नियुक्ति का तीन वर्ष पूरा हुआ। वह सचिव पद पर आसीन होने वाली पांचवीं महिला हैं। अचला खन्ना, प्रभा त्रिपाठी( दो बार), शकुंतला देवी यादव व शैल यादव सचिव पद पर रह चुकी हैं। नीना 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही थीं, लेकिन परिणाम जारी करने को तीन माह का सेवा विस्तार दिया, अब 30 जून तक पद पर रहेंगी।

पहली बार ओएसडी की निगरानी में रिजल्ट 
बोर्ड के इतिहास में पहला मौका है जब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम के समय शासन की ओर से विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त हुआ है। ओएसडी दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। पहले सचिव की सेवानिवृत्ति के बाद दूसरे अफसर तैनात होते रहे हैं या दूसरा अधिकारी तबादला या सेवानिवृत्त बाद बोर्ड पहुंचा। मौजूदा ओएसडी एक जुलाई से प्रभारी सचिव होंगे! 


Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार