देश में कब खत्म होगा कोरोना वायरस, और कैसे !

भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, कब, कैसे ! 

SANJAY SAXENA 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी के कारण पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है। चीन से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा दिया है। चीन और इटली समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस से हजारों लोगों की जान ले ली है और लाखों लोगों इसकी चपेट में है।

डेड लाइन सितंबर? 
देश में कोरोना महामारी सितंबर के मध्य तक खत्म हो जाएगी! ये दावा स्वास्थ्य मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने गतिणीय मॉडल पर आधारित विश्लेषण में किया है, जो हाल ही ऑनलाइन जर्नल एपिडेमीयोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी डॉ. अनिल कुमार और रूपाली रॉय का विश्लेषण बताता है कि जब संक्रमितों का गुणांक 100 प्रतिशत पहुंच जाएगा तो यह महामारी खत्म हो जाएगी।
संक्रमण, रिकवरी दर बराबर होने की गणित 
इसे सरल शब्दों में यूं समझें जब संक्रमित और रिकवर होने की दर बराबर हो जाएगी तब यह आंकड़ा हासिल होगा। 19 मई को ऐसे ही अध्ययन में यह 42 फीसदी था, जो अब 50 फीसदी है और मध्य सितंबर तक यह 100 फीसदी होने की संभावना है। यह मॉडल किसी भी संक्रामक बीमारी पर लागू हो सकता है। निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए विशेषज्ञों ने बेली के गणितीय मॉडल का इस्तेमाल किया है। इस मॉडल से कुल संक्रमण की दर और ठीक होने की दर के बीच संबंधों का विश्लेषण किया गया है।
_________

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार