भू माफिया ने कराई थी पत्रकार की हत्या!
भू माफिया ने कराई थी पत्रकार की हत्या!
सवा चार लाख में हुई थी डील
Sanjay Saxena
लखनऊ। उन्नाव में पत्रकार हत्याकांड मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार। 4 लाख रुपए में हत्या करने की हुई थी डील। 20 हजार एडवांस रुपये लिए गए। शाहनवाज अंजऱ, अफसर अहमद, अब्दुल बारी की हुई गिरफ्तारी।
भू माफिया दिव्या अवस्थी के कहने पर पत्रकार की हुयी हत्या। ₹ 4 लाख में लाए गए थे भाड़े के शूटर।
उल्लेखनीय है कि राजधानी के पड़ोसी जिले उन्नाव में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में चौराहे पर प्रेस फोटोग्राफर शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार 19 जून 2020 को सरेशाम 4 बजे हुई इस वारदात को बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय के अनुसार हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई थीं। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही हैं।
----
Comments
Post a Comment