सीओ ने दिव्यांग वृद्धा से कहा, दांत तोड़ देंगे तुम्हारे
सीओ ने दिव्यांग वृद्धा से कहा, दांत तोड़ देंगे तुम्हारे
बेटे की पिटाई से घायल हो कर पहुंची थी न्याय मांगने
Sanjay Saxena
लखनऊ। पड़ोसी जिले उन्नाव के कोतवाली सफीपुर में न्याय मांगती बुजुर्ग दिव्यांग महिला के दांत तोड़ने की धमकी सीओ ने दी। बेटे की पिटाई से घायल मां पुलिस से न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी।
उन्नाव सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मंझवारा गांव की रहने वाली बुजुर्ग दिव्यांग महिला सावित्री देवी का विवाद बेटे रंजीत से शनिवार को हो गया था। आरोप है कि रंजीत ने ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाकर अपनी मां की जमकर पिटाई की। बेटे ने दिव्यांग मां को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल महिला ने सफीपुर पुलिस से बेटे की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर शांति भंग की धारा में चालान करने की कार्यवाही शुरू कर दी। उसी समय एसपी उन्नाव रोहन पी कनय सफीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। दिव्यांग मां ने एसपी से मिलकर अपनी बात रखनी चाही।
बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों ने एसपी से मिलने नहीं दिया और ना ही एसपी ने मिलना चाहा। जब महिला ने गाड़ी के पास जाकर अपनी बात रखने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने धक्का देकर हटा दिया व अभद्रता की। सीओ सफीपुर ने महिला को धमकाते हुए कहा, दांत तोड़ देंगे तुम्हारे, बहुत परेशान किया है तुमने!
एएसपी नकार रहे आरोप
अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
समाचार प्रायोजक, dhara ITI.-
Comments
Post a Comment