यूपी बोर्ड: तत्काल नहीं मिलेगा इस बार अंकपत्र और प्रमाणपत्र

यूपी बोर्ड: तत्काल नहीं मिलेगा इस बार अंकपत्र और प्रमाणपत्र 


कोरोना संकट की वजह से बोर्ड ने लिया निर्णय 

Sanjay Saxena

प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम जारी होने के साथ इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों को अंकपत्र-प्रमाण पत्र तत्काल नहीं जारी किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना संकट को देखते हुए लिया गया है। अब तक बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने के बाद 15 दिनों के भीतर अंकपत्र-प्रमाण पत्र स्कूलों को भेज दिए जाते थे। अबकी कोरोना संकट की वजह से अंकपत्र-प्रमाण पत्र छपने में परेशानी हो रही है, इसीलिए स्कूलों से कहा गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाले अंकपत्र-प्रमाण पत्र वेबसाइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें। डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे। बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो। 

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार