बिजनौर में मिले कोरोना के सात नए केस
बिजनौर में मिले कोरोना के सात नए केस
एक्टिव केस संख्या 86 पर पहुंची
Sanjay Saxena
बिजनौर। विदेश से लौटे सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन्हें उपचार के लिए स्वाहेड़ी लेखपाल सेंटर भेज दिया गया है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 155 हो गई।
बिजनौर जिले में कम्यूनिटी प्रसार का खतरा मंडराने लगा है।
देर रात आई जांच रिपोर्टं के अनुसार जनपद में सात कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए। ये सभी कुवैत से आए थे और इनको धर्मनगरी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में क्वारंटाइन किया गया था। इनमें एक एक गांव बकली, गांव किशनपुर, मंडावर के गांव काजीवाला, गांव इस्लामपुर दास, गांव फतेहपुर नोआवाद और दो लोग गांव मुढ़ाला निवासी हैं।
सीएमओ बिजनौर विजय यादव के अनुसार जनपद में सात और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। ये सभी लोग चार जून को धर्मनगरी कस्तूरबा गांधी स्कूल में क्वारंटाइन किए गए थे। सभी पहले से ही संक्रमित पाये गये हैं।
इन सभी कोरोना पॉजिटिव रोगियों को इलाज के लिए स्वाहेड़ी में बने एल-1 अटैच हास्पिटल में भर्ती कर दिया है।
जनपद में कुल केस 155 ही गए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 67 है। 02 लोगों की मौत हो चुकी है तथा एक्टिव केस 86 हैं।
-----
Comments
Post a Comment