सोशल डिस्टेंस दरकिनार कर बीजेपी विधायक ने जला दी चाइनीज सामानों की होली
सोशल डिस्टेंस दरकिनार कर बीजेपी
विधायक ने जला दी चाइनीज सामानों की होली
विक्रम ने चीनी राष्ट्रपति को ठहराया आधुनिक युग का हिटलर
Sanjay Saxena
लखनऊ। कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंस एक बड़ा कारगर उपाय है। इसके बावजूद सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने ही इसकी धज्जियां उड़ा दीं। जनपद फतेहपुर में पड़ोसी मुल्क चीन की कायरना हरकत में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के सदर विधायक विक्रम ने चाइनीज सामानों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मेड इन चाइना का सामान न खरीदे जाने की लोगों की शपथ दिलायी। विधायक ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आधुनिक युग का हिटलर है। भारत को अब कमजोर न समझें। कायराना हरकत करने वालों को करारा जवाब दिया जायेगा।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक विक्रम सिंह की अगुवाई में पटेलनगर चौराहे पर पार्टीजन एकत्रित हुए। वहां शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत माता जिन्दाबाद, चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चाइनीज सामानों की होली जलाई गयी। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को मेड इन चाइना का सामान न खरीदने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि चाइना की चाल सफल होने वाली नहीं है। उसकी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना मजबूती से तैयार बैठी है। राष्ट्र के मान सम्मान स्वाभिमान से समझौता स्वीकार नहीं किया जायेगा। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में भारतीय सेना के साथ है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आधुनिक युग का हिटलर है। ऐसे हिटलरों को भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। विरोध प्रदर्शन की कमान संभाले विधानसभा प्रभारी एवं नगर पालिका परिषद के सभासद धनंजय द्विवेदी ने कहा कि चाइना निर्मित वस्तुओं पर निर्भरता समाप्त कर स्वदेशी अपनाना होगा, तभी हम चाइना को आर्थिक रूप से कमजोर कर उसकी नीति पर कुठाराघात करने में सफल सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर संजय गुप्ता, जय प्रकाश फौजी, राकेश मौर्य, बृजेश द्विवेदी, सभासद कविता रस्तोगी, अन्नू सविता, दिवाकर अवस्थी, राम सिंह पाल, पुत्तू लाल, बाबूराम बाल्मीकि, महेश गुप्ता, अनुराग शुक्ला, अरुण गुप्ता, देवनाथ धाकड़े, शीबू खान, कमलेश योगी, ज्योति प्रवीण, वंदना द्विवेदी, अपर्णा पांडेय, सुनिधि तिवारी, मंजू शुक्ला, पुष्पा पासवान, बच्चा तिवारी, अभिषेक शुक्ला, आनंद मान सिंह, सोल्डी गुप्ता, विशिष्ट दीक्षित, दुर्गापुरी बाल्मीकि, बेलू मिश्रा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
-------
Comments
Post a Comment