आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो हादसों में दो की मौत

आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो हादसे, दो मौत 

Sanjay Saxena 
लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगो की मौत हो गयी। 
जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद थाना मटसेना के गांव दतावली के पास (44 किलोमीटर) आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह साढे चार बजे एक कंटेनर दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ा और पूरी रफ्तार से कंटेनर पीछे से ट्रक में घुस गया। भीषण टक्कर से कंटेनर के चालक सत्येन्द्र कुमार पुत्र किशोर कुमार और परिचालक बृजकिशोर पुत्र रामनरेश निवासी गांव रामपुर थाना हसनपुर जिला बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान चालक सत्येन्द्र कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। 
वहीं जिला उन्नाव के पुराने बाजार निवासी आफताब आलम (55 वर्ष) पुत्र अब्दुल रफीक नई दिल्ली के तुकलगाबाद में सिलाई का काम करता था। वह नई दिल्ली से एक कार द्वारा अपने साथी आलम और इरफान के साथ उन्नाव अपने घर वापस आ रहा था। रविवार प्रातः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के नगला खंगर थाना क्षेत्र में तेज गति से आ रही कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आफताब की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया गया। 

2 दिन में 7 की मौत 
एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। आएदिन होने वाले हादसों में लोग जान गवां रहे हैं। शनिवार प्रातः थाना नसीरपुर क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों  की मौत को 24 घण्टे का समय नहीं बीता था कि दो और लोगों  की मौत हो गयी। 
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार