क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण तेजी से करने के निर्देश

क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण तेजी से करने के निर्देश 

Sanjay Saxena 

बिजनौर। जिलाधिकारी ने लकड़हान नदी के  क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण कर मरम्मत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये। 
हरिद्वार रोड एनएच-74 पर ग्राम मुस्सेपुर के निकट बने इस पुल के संबंध में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता की। एनएचएआई के  परियोजना निदेशक से  क्षेत्रीय जनता की समस्या को ध्यान रखते हुए अतिशीघ्र मरम्मत कार्य करने का निर्देश दिया। 
क्षेत्रीय जनता को आवागमन में हो रही परेशानी की सूचना पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय वहां पहुंचे थे।  उनके साथ जिला स्तरीय टीम ने पुल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी नजीबाबाद संगीता,  तहसीलदार नजीबाबाद राधेश्याम शर्मा भी रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने  जिलाधिकारी से अस्थाई बाईपास बनाकर आवागमन सुचारु करने की मांग की। इस दौरान स्थानीय मनोज राठी, संजीव गुर्जर, सुमित गुर्जर, नीरज कुमार, आदि उपस्थित रहे। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार