दरियादिली जिंदा है....
काम्पलेक्स मालिक ने दुकानदारों का किराया किया माफ
नेक कार्य पर वैश्य समाज ने उमेश को किया सम्मानित
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान हुए लाकडाउन में आयी व्यवसायिक मंदी पर एक काम्पलेक्स मालिक ने किरायेदारों का किराया माफ कर दिया। इस नेक कार्य पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने काम्पलेक्स मालिक उमेश तिवारी को माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
फतेहपुर शहर के पीलू तले चौराहा स्थित श्यामा काम्पलेक्स में दस दुकानें किराये पर चल रही हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के व्यवसाय करने वाले व्यापारी अपने प्रतिष्ठान रखकर अपना परिवार चलाते हैं। कोरोना काल में लाकडाउन हो जाने के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद हो गये थे। लाकडाउन समाप्त होने पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने शुरू कर दिये थे, लेकिन आर्थिक संकट के कारण व्यापारियों की स्थिति किराया देने की नहीं बन पा रही थी। इस वेदना को दुकान मालिक उमेश तिवारी ने संज्ञान में लेकर दरियादिली दिखाते हुए लाकडाउन के समय का सभी दुकानदारों का किराया माफ करते हुए व्यापारियों को सहयोग प्रदान किया।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त व युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने काम्पलेक्स मालिक उमेश तिवारी के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। तत्पश्चात सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापारी मंसूर खान, छोटेलाल, अकरम, रामानन्द चौरसिया, अमर वर्मा, शिव कुमार, वैश अहमद, मतीन उद्दीन गुड्डू, आशीष अग्रहरि, तौफीक, नूर आलम आदि मौजूद रहे।
(फतेहपुर से शमशाद खान की रिपोर्ट)
समाचार सौजन्य से धारा आईटीआई
Comments
Post a Comment