स्कूल प्रबंधक के दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
स्कूल प्रबंधक के दो लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े
पत्रकार का है संरक्षण प्राप्त
संजय सक्सेना
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में कल सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूल प्रबन्धक सुनील साहू की सरेराह पिटाई कर चेन लूटने वाले दो शातिर लुटेरे अजय सोनी और अंकज पाल ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
लुटेरों के पास से मीडिया का एक आईकार्ड समेत चोरी की बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पूछताछ के बाद घटनाओं का खुलासा होने की भी पुलिस ने संभावना जताई है।
पुलिस का कहना है कि लुटेरों को एक मीडिया कर्मी का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी के मोबाइल में
मीडिया कर्मी से व्हाट्सएप चैटिंग भी मिली हैं। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी के दिशा निर्देशन पर पुलिस टीम को कामयाबी मिली है।
एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने महज 36 घटों में सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर आरोपियों को दबोचा।
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
------
Comments
Post a Comment