आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने किया सुसाइड
आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने किया सुसाइड
पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े हॉस्पिटल में शुमार
June 27, 2020
लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े अस्पतालों में गिने जाने वाले आनंद अस्पताल मेरठ के मालिक ने सिर पर चढ़े कर्ज की वजह से शनिवार को सुसाइड कर लिया। आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने अपने फॉर्म हाउस में सल्फास खा ली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अस्पताल लाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। वह पिछले काफी समय से करोड़ों के कर्ज तले दबे थे।
कई लोगों का करोड़ों कर्ज
डॉक्टर, इंडस्ट्रियलिस्ट, बिजनेसमैन समेत कई ऐसे लोग हैं, जिनके करोड़ों रुपए आनंद अस्पताल पर बकाया हैं। लंबे समय से कर्ज चुकता न कर पाने के कारण कर्ज देने वाले उन पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान कई बार लोगों ने पुलिस और प्रशासन का भी सहारा लिया। कर्जे से परेशान हरिओम आनंद की तबीयत भी खराब थी। काफी समय से वे अपने मुरलीपुर स्थित फार्म हाउस में रह रहे थे।
पहले भी किया प्रयास
सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार सुसाइड की कोशिश की थी। शनिवार को उन्होंने सल्फास खा लिया। आनंद अस्पताल का कामकाज हरिओम आनंद की बेटी मानसी देख रही हैं। हरिओम आनंद की मौत के बाद करदाताओं में भी खलबली का माहौल है।
------
Comments
Post a Comment