विद्यालय खुलने को लेकर भ्रम की स्थिति दूर की जाए: सुधीर

विद्यालय खुलने को लेकर भ्रम की स्थिति दूर की जाए: सुधीर 

शिक्षक नेता ने लिखा  विभागीय अधिकारियों को पत्र 

Sanjay Saxena 

बिजनौर। एक जुलाई से विद्यालय खुलने को लेकर शिक्षकों व शिक्षण कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति है। इसे स्पष्ट करने के लिए शिक्षक नेता ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है। 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के मंडलीय मंत्री  सुधीर अग्रवाल ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक संयुक्त शिक्षानिदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर, रामपुर, संभल, अमरोहा व मुरादाबाद को पत्र भ
भेजा। पत्र में कहा कि शिक्षा निदेशक द्वारा स्वीकृत 21 मई से 30 जून तक के ग्रीष्मावकाश के बाद उत्तर प्रदेश के समस्त माध्यमिक विद्यालय शैक्षिक पंचांग के अनुसार एक जुलाई से खुलने है। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए माध्यमिक विद्यालयों में लॉक डाउन की वजह से मार्च 20 से अवकाश चल रहा है, जिस कारण माध्यमिक कॉलेजों में भ्रम का वातावरण फैला हुआ है कि एक जुलाई से माध्यमिक कॉलेजो में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षक / शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्यो की उपस्थिति रहेगी अथवा नहीं। भ्रम की वजह से कर्मचारियों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के बीच मतभेद की स्थिति भी पैदा हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि इस भ्रम को दूर करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए जाएं।

समाचार सौजन्य से धारा आईटीआई-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार