अंक सह प्रमाणपत्र के लिये भी इंतजार
अंक सह प्रमाणपत्र के लिये भी इंतजार
Sanjay Saxena
प्रयागराज : कोरोना संक्रमण काल में यूपी बोर्ड फिर आधार कार्ड बनाने जा रहा है। एक और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जैसे बड़े संस्थान की परीक्षाएं लंबित हैं। वहीं, दूसरी ओर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ 27 जून को जारी करने जा रहा है। शनिवार दोपहर बाद करीब 51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का परिणाम वेबसाइट पर होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) समय पर परीक्षा और परिणाम देने के लिए चर्चित रहा है। इस बार कोरोना संकट से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में विलंब हुआ, इसलिए रिजल्ट अब आने वाला है। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक परीक्षा परिणाम तैयार कराने में कई एजेंसियां लगाई गईं। रिजल्ट घोषित होते ही वेबसाइट पर दिखेगा लेकिन, अंक सह प्रमाणपत्र के लिए उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। बोर्ड प्रशासन अंक व प्रमाणपत्र भी समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। प्रत्येक वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ अंक सह प्रमाणपत्र वितरण की घोषणा करता है, जिसमें इस मर्तबा विलंब हो सकता है।
Comments
Post a Comment