रुड़की में नकली दवा फैक्ट्री सील
रुड़की में नकली दवा फैक्ट्री सील
छह गिरफ्तार, भारी मात्रा में aciloc बरामद
संजय सक्सेना
रुड़की (हरिद्वार) जनपद हरिद्वार के रूडकी में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने सूचना के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर उक्त कार्यवाही की। मौके से भारी मात्रा में ऐसीलोक नामक दवा बरामद करने के साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार रूडकी के सलेमपुर में नकली दवा बनाने का काम काफी समय से चल रहा है। इस सूचना पर ड्रग निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ वहां पर छापेमारी की, तो वहां एक दवाई फैक्ट्री चलती पाई गई, जिसमें एसीलोक के नाम से दवाई बनाई जा रही थी।
ड्रग निरीक्षक मानवेन्द्र राणा के अनुसार सूचना मिली थी कि सलेमपुर राजपुताना में नकली दवाइयां बनाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद उच्चधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर पुलिस के साथ वहां पर छापेमारी की गई। मौके पर मौजूद लोग दवाइयां बनाने का कोई लाइसेंस नहीं दिखा पाए। मौके पर काफी मात्रा में दवाइयां, उपकरण और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है।
ड्रग निरीक्षक ने बताया कि कुल छह लोगों को पुलिस हिरासत में दिया है। वहीं फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इनके लिंक कहां-कहां जुड़े हैं, उसकी जांच की जा रही है। अभी कार्रवाई जारी है।
Comments
Post a Comment