मेरठ, नोएडा समेत कई जिलों में रहेगा रात्रि कर्फ्यू

मेरठ, नोएडा समेत कई जिलों में रहेगा रात्रि कर्फ्यू 

Sanjay Saxena 

सावधान! लखनऊ से बड़ी खबर है। 
कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान। 

सूबे के कुछ जिलों में रहेगा रात्रि कर्फ्यू, रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेरठ, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में रहेगा रात्रि कर्फ्यू।


नोएडा - रात्रि कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव 

रात 8 बजे से सुबह 6 बजे रहेगा कर्फ्यू, रात 8 बजे के बाद निकलने पर प्रतिबंध, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला, कमिश्नर आलोक सिंह ने जारी किया आदेश


मेरठ में रात का कर्फ्यू लागू 

रात 8 से सुबह 6 तक कर्फ्यू, जिले के एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगे, वाहन वापस किये जा रहे है। रात 8:00 बजे के बाद सड़कों पर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई। डीएम के आदेश के बाद थाना पुलिस हुई सक्रिय।
मेरठ मे कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा रात्रि कर्फ्यू की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है। इसके चलते अब रात्रि 8:00 बजे के बाद और सुबह 6:00 बजे से पहले सड़कों पर बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले यह अवधि रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक की थी। डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा इस पर अमल शुरू कर दिया गया है। सूचना देने के लिए गाड़ियों से सभी प्रमुख बाजारों में अनाउंसमेंट कराया गया है।
NCR, वेस्ट यूपी के जिलों में बम्पर कोरोना मरीज आने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार