बिजनौर में दस और की रिपोर्ट पॉजिटिव

बिजनौर में दस और की रिपोर्ट पॉजिटिव 

संजय सक्सेना 

बिजनौर। नूरपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। इसी के साथ  जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। इनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
मंगलवार देर शाम जारी हुई रिपोर्ट में दस कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 8 नूरपुर और एक चांदपुर का मरीज शामिल है। सुबह एक महिला की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। नूरपुर के सभी आठों पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य हैं। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में दस पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो जाने से जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। नूरपुर के परिवार को घर से ले जा कर नूरपुर के एलआरएस डिग्री कॉलेज में क्वॉरेंटाइन कराया गया है। नूरपुर के सरकारी अस्पताल में 25 मई को मरीजों के सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए आए 10 मरीजों में अधिकतर पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से हुए हैं। 

49 केस एक्टिव:सीएमओ 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय यादव ने बताया कि आज कुल 10 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब तक कुल 113 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 60 मरीज ठीक हो गए है। अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 49 रह गई है ।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार