उन्नाव में प्रेस फोटोग्राफर की सरेशाम हत्या
उन्नाव में प्रेस फोटोग्राफर की सरेशाम हत्या
राजधानी के पड़ोस में बाइक सवारों ने दिया घटना को अंजाम
Sanjay Saxena
लखनऊ। राजधानी के पड़ोसी जिले उन्नाव में प्रेस फोटोग्राफर की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिले उन्नाव में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र राजधानी मार्ग के पास सहजनी चौराहे पर प्रेस फोटोग्राफर शुभम मणि त्रिपाठी पर सरेशाम अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर हालत देखते हुए कानपुर हैलट अस्पताल ले जा रही थी। घायल शुभम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आरोप है कि शाम करीब चार बजे दो अज्ञात बाइक सवारों ने प्रेस फोटोग्राफर पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। घटना को अंजाम देकर दो बाइक सवार फरार हो गए।
शुभम मणि त्रिपाठी अखबार कंपू मेल के उन्नाव में छायाकार रहे हैं। पुलिस घटना को
पुरानी रंजिश का परिणाम बात रही है। सूत्रों का कहना है कि एक तरफ मरहला चौराहे पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। दूसरी तरफ मगरवारा चौकी है। इसके बावजूद अराजक तत्वों को पुलिस का कोई खौफ नहीं। सूचना मिलते ही नवागत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ सिटी यादवेंद्र यादव समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं। समाचार लिखे जाने तक लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पहुंच गई थीं।
----
Comments
Post a Comment