ऑनलाइन बैंकिंग में हैकर्स से बचने को बरतें सतर्कता
ऑनलाइन बैंकिंग में बरतें सतर्कता
Sanjay Saxena
नई दिल्ली। सभी क्षेत्र ऑफलाइन से ऑनलाइन की ओर जा रहे हैं। इसके लिये डिजिटल प्लेटफॉर्म की सभी फील्ड को बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म की एक फील्ड बैंकिंग को भी काफी ऑनलाइन लाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। बैंकिंग क्षेत्र में पैसे के लेनदेन के सम्बन्ध में अनेक फैसिलिटी (जैसे – Debit Card/Credit Card, इंटरनेट बैंकिंग एवं UPI पेमेंट) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है। इस कारण कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ते जा रहे हैं। Paytm, Phonepe, Google Pay और अनेक प्रकार के Banking Apps) हमारे दैनिक कैशलेश व्यवहार में आ रहे हैं। इसी का फायदा उठा कर हैकर बैंकिंग फ्रॉड कर रहे हैं।
कभी न करे ये गलती
1. कभी भी लॉटरी या इनाम के झांसे में किसी को अपनी जानकारी शेयर न करे।
2. किसी को भी ATM की जानकारी न दें।
3. कभी भी अनजान व्यक्ति को OTP (मैसेज) न दें।
4. अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
5. बैंकिंग App में लॉक लगा के रखें।
6. अंजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करें।
7. किसी भी अंजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, लोकेशन) परमिशन न दें।
8. बैंकिंग फ्रॉड होने पर तीन दिन के अंदर ही बैंक से संपर्क करें।
9. किसी को भी अपना मोबाइल न दें।
10. मोबाइल सुधारने डालने से पहले सिम निकाल लें और हो सके तो बैंकिंग एप्प को लॉग आउट कर दें।
11. फ़ोन चोरी या खो जाने पर फ़ोन का डाटा गूगल सेटिंग में जा कर फॉर्मेट कर दें।
12. बेचने से पहले मोबाइल को फॉर्मेट कर दें।
समाचार सौजन्य से-
---
Comments
Post a Comment