प्रोन्नत डीएसपी, सीपी कार्यालय से सम्बद्ध

प्रोन्नत डीएसपी, सीपी कार्यालय से सम्बद्ध 

कई के तैनाती स्थल बदले 

संजय सक्सेना 


लखनऊ। प्रोन्नति पाकर डिप्टी एसपी बने राजधानी के थानों में तैनात निरीक्षकों को पुलिस आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध   किया गया है। इनके अलावा कई की तैनाती में फेरबदल किया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार
सन्तोष कुमार सिंह  (हज़रतगंज), राजीव द्विवेदी (आलमबाग), राम सूरत सोनकर  (गोमतीनगर विस्तार) को सीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। 

कुछ के कार्य क्षेत्र में बदलाव 
अंजनी पांडेय को हुसैनगंज से हज़रतगंज प्रभारी निरीक्षक का चार्ज दिया गया है। 
वहीं राजकुमार को लाइन से ठाकुरगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। दिनेश कुमार बिष्ट को लाइन से हुसैनगंज का चार्ज देने के साथ ही शारदा चौधरी को महिला थाना से लाइन भेजा गया है। रंजना सचान प्रभारी स्पेशल जोन से महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रदीप कुमार सिंह अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक आलमबाग बनाए गए। अमरनाथ यादव एसएसआई गोमतीनगर से गोमतीनगर विस्तार भेजे गए जबकि प्रमोद कुमार मिश्रा ठाकुरगंज से लाइन स्थानांतरित किये गए हैं। 
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार