एक हफ्ते में लखनऊ पुलिस ने बरामद किया नवजात शिशु

क्वीन मेरी अस्पताल से 24 मई को हुआ था चोरी

संजय सक्सेना 

लखनऊ। क्वीन मेरी अस्पताल से 24 मई को गायब हुए नवजात शिशु को चौक पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस को इस सफलता का हकदार बनाने में सीसीटीवी की मुख्य भूमिका रही। बच्चा ले जाते समय महिला चोर  सीसीटीवी में कैद हो गई थी। 

सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए चोर दंपति 

डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर चौक इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह 24 मई को क्वीन मेरी अस्पताल से गायब  नवजात शिशु के मामले में गहन जांच में जुटे थे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की। साथ ही अस्पताल के अलावा आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले। इन्हीं में नवजात बच्चे को चुराने वाले बांस मण्डी वजीरगंज निवासी महिला पुरुष भी कैद हो गए। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और फुटेज की मदद से पुलिस को बच्चा बरामदगी के तौर पर बड़ी सफलता हाथ लग गई। सोमवार को चौक पुलिस ने दबिश देकर बच्चा चोर पति पत्नी को बांस मण्डी वजीरगंज से गिरफ्तार कर लिया। 
विदित हो कि हरदोई निवासी दम्पत्ति का नवजात शिशु क्वीन मेरी अस्पताल से चोरी कर लिया गया था। 
चौक पुलिस ने नवजात को सकुशल ढूंढ कर उसके माता पिता के  सुपुर्द कर दिया। बच्चा पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। 
बच्चे की बरामदगी में एसआई कर्ण प्रताप सिंह, एसआई जय नारायण दोहरे, एसआई हिमांचल सिंह, हेड कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह की अहम भूमिका रही।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार