पू्र्व प्रधान कोराना पॉजिटिव, गांव सील
संजय सक्सेना
बिजनौर। नूरपुर के गांव मुजाहिदपुर का पूर्व प्रधान कोरोना संक्रमित पाया गया है।
पुलिस ने पूरे गांव को सील करते हुए परिवार के आठ सदस्यों को होम कोरेन्टीन कर दिया है।
पूर्व प्रधान को चार दिन पूर्व हार्ट प्रॉब्लम होने पर परिजन उपचार के लिए मुरादाबाद ले गये थे। महावीर तीर्थंकर अस्पताल में उनका उपचार के लिये भर्ती करने से पूर्व कोरोना टेस्ट को सैंपल लिया गया।
रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में ही बने कोविड-19 सेंटर भेज दिया।
घर के बाहर नोटिस चस्पा
इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डा.अजय धर्मेंश गन्धर्व टीम के साथ गांव पहुंचे और कोरोना संक्रमित के परिवार के आठ सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल ने बताया कि पूरे गांव को सेनेटाईज करा दिया गया है। पूर्व प्रधान के परिजनों को होम कोरेन्टीन कर घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है।
-----
Comments
Post a Comment