फोन से चाइनीज Apps की छुट्टी करेगा भारत का Replace It नई दिल्ली: आपके स्मार्टफोन में मौजूद कौन सा ऐप चाइनीज है और उसकी जगह आप कौन सा दूसरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए अब ज्यादा माथापच्ची की जरूरत नहीं है। गूगल प्ले स्टोर से आप Replace It नाम का इंडियन ऐप इंस्टॉल करिए और ये आपको इन जरूरी सवालों के जवाब देगा।Replace It ऐप की मदद से ना सिर्फ आप चाइनीज ऐप्स को पहचान सकेंगे बल्कि अपने फोन से हटाकर इनकी जगह दूसरे भारत में बनाए गए ऐप भी इंस्टॉल कर पाएंगे। प्ले स्टोर पर मौजूद Replace It ऐप को अब तक हजारों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.9 स्टार रेटिंग मिली हुई है।इस ऐप को विदिशा, महाराष्ट्र के रहने वाले अंकित अग्रवाल ने तैयार किया है। यह ऐप यूजर्स को 5 अलग-अलग तरह के फीचर्स देता है। सबसे पहले तो इसकी मदद से फोन में मौजूद ऐप्स किस देश में बनाए गए हैं, इसकी जानकारी मिल जाएगी। खास बात यह है कि Replace It यूजर्स को उनके जैसे फीचर्स ऑफर करने वाले दूसरे ऐप्स भी सजेस्ट करता है।जब से लद्दाख बॉर्डर पर देश के वीर जवान शहीद हुए तब से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बन चुका है। लोग इस वक्त तेजी से चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, साथ ही अपने मोबाइल से चीनी ऐप को डिलीट कर रहे हैं।
फोन से चाइनीज Apps की छुट्टी करेगा भारत का Replace It
नई दिल्ली: आपके स्मार्टफोन में मौजूद कौन सा ऐप चाइनीज है और उसकी जगह आप कौन सा दूसरा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए अब ज्यादा माथापच्ची की जरूरत नहीं है। गूगल प्ले स्टोर से आप Replace It नाम का इंडियन ऐप इंस्टॉल करिए और ये आपको इन जरूरी सवालों के जवाब देगा।
Replace It ऐप की मदद से ना सिर्फ आप चाइनीज ऐप्स को पहचान सकेंगे बल्कि अपने फोन से हटाकर इनकी जगह दूसरे भारत में बनाए गए ऐप भी इंस्टॉल कर पाएंगे। प्ले स्टोर पर मौजूद Replace It ऐप को अब तक हजारों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.9 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
इस ऐप को विदिशा, महाराष्ट्र के रहने वाले अंकित अग्रवाल ने तैयार किया है। यह ऐप यूजर्स को 5 अलग-अलग तरह के फीचर्स देता है। सबसे पहले तो इसकी मदद से फोन में मौजूद ऐप्स किस देश में बनाए गए हैं, इसकी जानकारी मिल जाएगी। खास बात यह है कि Replace It यूजर्स को उनके जैसे फीचर्स ऑफर करने वाले दूसरे ऐप्स भी सजेस्ट करता है।
जब से लद्दाख बॉर्डर पर देश के वीर जवान शहीद हुए तब से लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बन चुका है। लोग इस वक्त तेजी से चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं, साथ ही अपने मोबाइल से चीनी ऐप को डिलीट कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment