59 चीनी Apps बंद होने के बाद आपके पास ऑप्शंस ?

59 चीनी Apps बंद होने के बाद आपके पास ऑप्शंस ? 

नई दिल्ली: सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को भारत में इस्तेमाल करने से बैन कर दिया है। सरकार के अनुसार ये ऐप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो भारत की रक्षा, सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक है। इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इन ऐप्स में अधिकतर यूटिलिटी ऐप्स शामिल थे जो चुटकियों में रोज़मर्रा की जिंदगी आसान कर देते थे। ऐसे में अब इनका विकल्प क्या है ?

टिकटॉक: सबसे पॉपुलर ऐप्स टिकटॉक के भारत में करीब 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इसकी जगह पर आप शेयरचैट व चिंगारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शेयरचैट देश के 1000 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है और 15 से ज्यादा भाषाओं में काम करता है। शेयरचैट और चिंगारी ऐप की सबसे खास बात है कि ये दोनों ऐप पूरी तरह इंडियन हैं। 
Xender और ShareIT: इन दोनों ऐप्स का इस्तेमाल गेम्स और वीडियो जैसी बड़ी फाइल्स को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था। इनके बैन होने के बाद Dropbox का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल ड्राइव का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इस सेग्मेंट में कुछ ऐसे ऐप्स भी हैं जो पेड हैं। 
Kwai, Helo, Likee, Bigo Live: इन  वीडियो शेयरिंग ऐप के विकल्प के तौर पर  ShareChat, Roposo या चिंगारी ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
CamScanner: यह हार्ड कॉपी को डिजिटल कॉप में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इसकी जगह एडोब स्कैन,माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस लेन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
UCBrowser और Apus Browser:
आमतौर पर ये दोनों ब्राउजर अधिकतर चाइनीज स्मार्टफोन में पहले से ही डाउनलोडेड होते हैं। इनकी जगह आप गूगल क्रोम, ब्रेव और अन्य ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
UCNews: इनशॉर्ट्स और डेलीहंट आपके पास विकल्प में रूप में हैं। 
Baidu Maps: इसकी जगह गूगल ऐप्स और MapMyIndia का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
Club Factory और Shein: ये दोनों ऐप भारत में मिंत्रा और फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग ऐप्स को टक्कर देते थे। बैन होने के बाद अन्य ई-कॉमर्स ऐप्स जैसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा व अमेजन जैसे विकल्प हैं। 
Virus Cleaner: यह स्मार्टफोन्स के लिए एक एंटी-वायरस ऐप है।  इसके बैन होने के बाद आप प्लेस्टोर Avast Antivirus भी डाउनलोड कर सकते हैं।
----
समाचार सौजन्य से धारा आईटीआई-

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार