₹5 लाख में केस चाट जाएगा दरोगा!


गाजीपुर के मरदह थाने का मामला

Sanjay Saxena 


लखनऊ। पुलिस विभाग में कुछ ऐसे दागदार और भ्रष्ट अधिकारी हैं, जिनके चलते पुलिस की छवि लगातार खराब हो रही है। मामला जनपद गाजीपुर के मरदह थाने का है, जहां के दरोगा इजहार खान का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दरोगा द्वारा नोनरा गांव के एक मुकदमे को रफा दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये रिश्वत की मांगी जा रही है। ऑडियो में दरोगा  मुकदमे में दूसरे पक्ष से 5 लाख रुपये में मुकदमा चाट जाने की बात कह रहा है। साथ ही साथ दूसरे पक्ष बब्बन सिंह को मुकदमे की गोपनीय जानकारी भी दे रहा है और आरोपियों का नाम भी बता रहा है। 

रिश्वतखोरी में कुख्यात चर्चित है दरोगा
बताया जाता है कि दरोगा इजहार खां  मरदह थाने में दो बार  हेड मुहर्रिर रह चुका है, जबकि दो वर्ष से अधिक समय से तैनात है। यह भी आरोप है कि बीते दिनों थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के ऊपर दबाव बना कर छेड़खानी के मामले में सुलह करा दी और आरोपित से धन उगाही कर ली। मामला थानाध्यक्ष शरद चंद्र त्रिपाठी के पास पहुंचा,  तो महिला की रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं बीते दिनों थाने के मालखाने से दरोगा द्वारा जब्त शराब को बेचने की भी चर्चा रही है। सीईओ कासिमाबाद महबूब अली ने बताया कि शिकायत मिली है।  जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार