इंदौर के शातिर भूमाफिया डागरिया पर 30 हजार का ईनाम
- Get link
- X
- Other Apps
इंदौर के शातिर भूमाफिया डागरिया पर 30 हजार का ईनाम
तेजाजी नगर और लसूड़िया थाने में दर्ज है अलग-अलग अपराध
विदेश भागने की संभावना
(मध्यप्रदेश के इंदौर से अंकित जैन की रिपोर्ट)
इंदौर में वर्ष 2019 में चलाया गया भूमाफिया अभियान के बड़े आरोपी अब भी फरार है । इंदौर क्राईम ब्रांच और पुलिस लम्बे समय से फ़रार कई भूमाफ़ियाओं को पकड़ भी रही है । फ़रार आरोपियों के विदेश भागने की आशंका आईजी विवेक शर्मा और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा भी जता चुके है। इसी कार्यवाही के तहत संपत एवेन्यू निवासी शातिर भूमाफिया अरुण पुत्र नेमीचन्द्र डागरिया की जानकारी देने वाले को 30 हजार कानगद ईनाम देने की घोषणा डीआईजी मिश्रा की अनुशंसा पर आईजी शर्मा ने की है । पहले डागरिया पर 05 हजार का ईनाम
घोषित किया था, जिसे बढ़ा कर 30 हजार किया गया है। फ़रार शातिर भूमाफ़िया डागरिया की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। आईजी शर्मा ने डागरिया को शातिर भूमाफिया बताते हुए विदेश भागने की आशंका भी जताई है।
- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment