राजधानी में 10 PM के बाद भी बिक रहा दूध मिठाई
राजधानी में 10 PM के बाद भी बिक रहा दूध मिठाई
Sanjay Saxena
लखनऊ। डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मेहनत पर मातहत पानी फेर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद भी देर रात तक दुकानें खुल रही हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर बेचा जा रहा है दूध व मिठाई।
नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक होने के बावजूद भी 10 बजे के बाद खुले हैं दूध डेयरी व स्वीट हाउस। ठाकुरगंज खिन्नी चौराहा, तालकटोरा, एवरेडी चौराहा, सहादतगंज, बावली चौकी के पास देर रात तक खुली हैं दुकाने।
Comments
Post a Comment