JioMart की सर्विस 200 से ज्यादा शहरों में शुरू

JioMart की सर्विस 200 से ज्यादा शहरों में शुरू
उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक छूट

Sanjay Saxena 
24 मई 2020 

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के ऑनलाइन ग्रॉसरी वेंचर JioMart ने 200 से ज्यादा शहरों में सर्विस शुरू कर दी है। रिलायंस रिटेल में ग्रॉसरी रिटेल के सीईओ दामोदर मॉल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि जियोमार्ट अब देश के 200 से ज्यादा शहरों में सामान की डिलीवरी कर रहा है। अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था।
जानकारी के अनुसार जियोमार्ट कई (टीयर 1 व टीयर 2) शहरों जैसे चंडीगढ़, देहरादून, धनबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, सूरत आदि में ऑपरेशनल हो गया है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों के ग्राहक भी जियोमार्ट पर ऑर्डर दे सकते हैं।
जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि से है। जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह रजिस्ट्रेशन करा कर सामान ऑर्डर किया जा सकता है। जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट भी ऑर्डर किए जा सकते हैं। कंपनी चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है। ऑर्डर की डिलीवरी दो दिन के अंदर होती है, लेकिन ऑर्डर्स में बढ़ोत्तरी के चलते इसमें देरी हो सकती है। यूजर जियोमनी वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य मोबाइल वॉलेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है।

WhatsApp से भी ऑर्डर
वॉट्सऐप के जरिए सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को जियोमार्ट के WhatsApp नंबर 8850008000 को अपने फोन के कॉन्टैक्ट में स्टोर करना होगा। ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहता है। यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा. वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए अपना पूरा पता और नाम डालना होगा। इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे वॉट्सऐप पर एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर/किराना स्टोर से शेयर करती है।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार