आईपीएस प्रशांत कुमार ने संभाली एडीजी कानून व्यवस्था की कमान
आईपीएस प्रशांत कुमार ने संभाली एडीजी कानून व्यवस्था की कमान
Sanjay Saxena
लखनऊ
28 मई 2020
1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह एडीजी जोन मेरठ के पद पर तैनात थे। मंगलवार को शासन ने उनका तबादला कर दिया था। प्रशांत कुमार के कार्यकाल में जोन में ताबड़तोड़ कई एनकाउंटर किए गए थे।
एडीजी प्रशांत कुमार ने पद संभालने के बाद कहा कि शासन की पहले से ही प्राथमिकता रही है जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम, जो पुलिस की हमेशा ही प्राथमिकता में रहेगी। कोविड-19 महामारी के समय में पुलिस के कार्य की प्रशंसा हर जगह हुई है। पुलिस ने सर्विस बिफोर सेल्फ का बड़ा परिचय दिया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस सबसे अच्छी कॉरोना वॉरियर्स है। यहां ऑफिसर्स ओरिएंटेड काम किया गया, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में पुलिस के लोग कम संक्रमित हुए हैं। पुलिस वालों को कोरोना से बचाव के लिए किट्स दिए गए। फेस शील्ड, ग्लव्स और सैनिटाइजर आदि समय पर मुहैया कराया गया।
उन्होंने कहा कि लोगों के पलायन जैसी बड़ी चुनौती को प्रदेश की पुलिस बहुत ही बेहतर ढंग से मैनेज कर रही है। शासन और पुलिस महानिदेशक ने पहले भी फोर्स से कहा था कि श्रमिकों के पलायन को बहुत ही संवेदनशीलता व मानवीयता दृष्टिकोण से देखें।
Comments
Post a Comment