चाइनीज ऐप्स से एक क्लिक में पाएं छुटकारा

चाइनीज ऐप्स से एक क्लिक में पाएं  छुटकारा


नई दिल्ली: कोरोना के जनक माने जाने वाले चीन के खिलाफ विश्व भर में गुस्सा है। यही कारण है कि चीनी ऐप्स को अनइनस्टॉल करने वालों की संख्या  भी बढ़ती जा रही है। 
भारतीय इंजीनियर्स ने चीनी ऐप्स को फोन से हटाने के लिए एक खास ऐप बनाया है। OneTouch Apps Labs ने 'रिमूव चाइनीच ऐप्स' नाम से यह डेवलप किया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।
यह ऐप स्मार्टफोन के उन ऐप्स को स्कैन करता है, जो चीनी डेवलपर्स द्वारा डेवलप किए गए हैं। 'रिमूव चाइनीच ऐप्स' को अभी तक एक लाख से अधिक बार  डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, 24,000 से ज्यादा यूजर ने इसका रिव्यू लिखा है। ऐप को प्ले स्टोर पर सॉलिड '4.8-स्टार रेटिंग' मिल चुकी है। यह ऐप महज 3.5 एमबी का है। साथ ही इसमें एड के बार-बार आने की भी दिक्कत नहीं है। इससे मालूम होता है कि डेवलपर का मकसद शायद पैसा कमाना नहीं बल्कि चीनी ऐप का बायकॉट करना है।

रिमूव चाइनीच ऐप्स' को कैसे करें यूज?
अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में प्ले स्टोर पर ‘Remove China Apps’को खोजें। अपने फोन पर ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें और ओपन करें। ऐप को यह स्कैन करने की परमिशन दें कि आपके फोन में कोई चाइनीज ऐप तो नहीं है। अब, जिस ऐप को आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं, उसके बगल में 'लाल बिन' आइकन पर टैप करें और ऐप से छुटकारा पाने के प्रोसेस को कनफर्म करें।
------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार