मेरठ में पैदा हुए 'क्वारंटीन' और 'सैनेटाइजर'
मेरठ में पैदा हुए 'क्वारंटीन' और 'सैनेटाइजर'
Sanjay Saxena
मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में मेरठ में एक दंपति ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम क्वारंटीन और सैनेटाइजर रख दिया है।
बताया गया है कि धर्मेंद्र कुमार की पत्नी रेनु का पल्लवपुरम स्थित एक महिला डॉक्टर की देखरेख में उपचार चल रहा है। प्रसव पीड़ा होने पर धर्मेंद्र ने महिला डॉक्टर से बात की, परंतु कोरोना वायरस की आशंका के चलते महिला डॉक्टर ने प्रसव कराने से मना कर दिया। इस पर दूसरी महिला डॉक्टर से बात की गई तो वो इलाज करने के लिए राजी हो गईं। उनके अस्पताल में महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। उन्होंने अपनी दोनों संतानों का नाम क्वारंटीन और सैनेटाइजर रख दिया।
फैलानी है जागरूकता
बच्चों के माता-पिता का कहना है कि कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों का नाम सैनेटाइजर और क्वारंटीन रखा है।
----
Comments
Post a Comment