कृषकों के लिये औद्योगिक विकास योजना का लक्ष्य

कृषकों को औद्योगिक विकास योजना का लक्ष्य
बिजनौर 27 मई 2020 
संजय सक्सेना
जनपद बिजनौर के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कृषकों हेतु औद्योगिक विकास योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेेतु लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। 
इसमें संकर कददूवर्गीय की खेती 2.5 है0 संकर शिमला मिर्च की खेती 1.5 है0 मसाला मिर्च की खेती 2.5 है0 संकर धनिया की खेती 1.5 है0, लहसुन की खेती 01 है0 गेन्दा की खेती 1.5 है0 आई0पी0एम0 03 है0 एवं मौनवंश एवं मौनग्रह 10 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
जिला उद्यान अधिकारी बिजनौर ने अवगत कराया कि उपरोक्त योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को अपनी खतौनी, आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, फोटो व मोबाइल नंबर की जानकारी के साथ कृषि विभाग के उद्यान  से संबंधित पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं तथा कृषकों को प्रथम आवक- प्रथम पावक व पात्रता के आधार पर अनुदान का लाभ विभागीय नियमानुसार डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन बिजनौर में स्थित जिला उद्यान  अधिकारी बिजनौर के कार्यालय कमरा नंबर 111 से 114 तक में अथवा योजना प्रभारी के फोन नंबर 09837351135 पर सम्पर्क करें।
-------------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार