बारिश: हफ्ते भर और करें इंतजार
*बारिश: हफ्ते भर और करें इंतजार*
Sanjay Saxena
24 मई 2020
नई दिल्ली: देश के अधिकतर इलाके भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग का अंदाजा है कि अगले चार से पांच दिन लू चलती रहेगी। इससे उत्तर-पश्चिमी, मध्य भारत और उपद्वीप वाले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। बारिश के लिए कम से कम हफ्ते भर और इंतजार करना पड़ सकता है। शनिवार को राजस्थान के चुरू और गंगानगर देश के सबसे गर्म इलाके रहे, जहां तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
*ऑरेंज एलर्ट जारी*
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए 24 मई से 27 मई तक ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में भयानक लू और विदर्भ में लू चलने का एलर्ट हुआ है।*
*देश के सबसे गर्म शहर*
शहर शनिवार का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
चुरू 46.6
गंगानगर 46.6
झांसी 46.1
आगरा 46
खजुराहो 46
अकोला 46
नागपुर 46
ग्वालियर 45.9
पालम 45.6
दिल्ली (सफदरजंग) 44.7
बिलासपुर 44.6
रायपुर 44.4
मेदक 44
भोपाल 43.8
जयपुर 43.6
हैदराबाद 42.8
चंडीगढ़ 41.4
*यहां हो सकती है बारिश*
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों में हल्की बारिश होगी। स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। असम, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक और केरल में गरज के साथ बूंदाबांदी होती रहेगी।
----
Comments
Post a Comment