राशन व इलाज के लिए निराश्रितों को ₹3000: योगी

राशन व इलाज के लिए निराश्रितों को ₹3000: योगी

Sanjay Saxena 
लखनऊ: प्रदेश के निराश्रित लोगों को अनाज और इलाज के लिए योगी सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें एक हजार रुपये की मदद दी जाएगी। बीमार निराश्रित को इलाज के लिए दो हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, किसी निराश्रित शख्स की मौत होने की स्थिति में उसके अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि किसी के घर में क्वारंटीन होने की जगह नहीं है तो उसके लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए। निगरानी समितियां यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आए श्रमिकों को गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाए।
-----

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार