उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में बढ़े 269 नए केस
यूपी: 24 घंटे में मिले 269 नए मरीज
Sanjay Saxena
लखनऊ
28 मई 2020
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 269 नए मरीज मिले हैं। अब तक 6991 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 1822 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। बुधवार को कोरोना से 5 और मरीजों ने (मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक) दम तोड़ दिया। अब तक 182 संक्रमित की जान गई है। अब तक 3991 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं 2818 एक्टिव केस हैं।
यूपी में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 269 मामले सामने आये हैं।
जिले, जहां मिले केस
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो नए केस मिले, उनमें अयोध्या में 23, जौनपुर 17, हापुड़ में 16, मुरादाबाद 14, मेरठ 12, गाजियाबाद, मुज़फ्फरनगर 11-11, संभल 10, लखनऊ, वाराणसी 9-9, देवरिया, अमेठी 8-8, मथुरा, प्रतापगढ़ 7-7, प्रयागराज, एटा 6-6, आगरा, बस्ती, संतकबीरनगर, औरैया 5-5, मऊ-कन्नौज 4-4, नोएडा, फतेहपुर, पीलीभीत, गोंडा, इटावा, फिरोजाबाद, बिजनौर में 3-3, हरदोई, बहराइच, गोरखपुर, सहारनपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, महाराजगंज 2-2 और गाजीपुर, रामपुर, बरेली, शामली, सीतापुर, मिर्जापुर, बागपत, उन्नाव, फर्रुखाबाद, और सोनभद्र का एक-एक केस शामिल है।
अब तक हुए 2 लाख 47 से ज्यादा टैस्ट
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि बुधवार शाम तक 2,47,765 कोविड-19 के टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 83,192 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। पूरे उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 2818 एक्टिव केस हैं। 6,991 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 269 नए केस पॉजिटिव मिले। प्रदेश में 13,8691 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 373839 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 8454 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।
----
Comments
Post a Comment