बिजनौर में संक्रमितों की संख्या 05 और बढ़ी
बिजनौर में संक्रमितों की संख्या 05 और बढ़ी
Sanjay Saxena
बिजनौर। पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस के साथ ही आंकड़ा
100 पर पहुंच गया है।
वर्तमान में कुल केस 100 हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 50 है, ठीक होने वाले 48 हैं, जबकि अब तक कुल 02 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज पाए गए 5 केस में से 4 नूरपुर के मोहल्ला ब्रह्मपुर निवासी एक ही परिवार के हैं। एक अन्य केस चांदपुर के मोहल्ला कटकोई निवासी व्यक्ति है। उक्त पांचों संक्रमित चांदपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में क्वारंटाइन थे।
----
Comments
Post a Comment