01 जून को गंगा दशहरा

01 जून को गंगा दशहरा
Sanjay Saxena 
29 मई 2020 
लखनऊ। ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन ही भागीरथ गंगा को धरती पर लायें थे। इस दिन गंगा धरती पर अवतरण हुई थी, जिसे हम गंगा दशहरा के नाम से मनाते हैं। इस वर्ष गंगा दशहरा 01 जून सोमवार को है। इसे ‘‘गंगावतरण’’ भी कहते हैं। गंगा दशहरा को गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान दान पुण्य का विशेष महत्व है। मान्यता है कि भगीरथ के 60 हजार पूवर्जो को कपिल मुनि का श्राप मिला था, जिसकी वजह से राजा भागीरथ ने गंगा को धरती पर लाने के लिए घोर तपस्या की, तब प्रसन्न होकर गंगा जी प्रकट हुई। मां गंगा मोक्षदायिनी और समस्त पापों का नाश करने वाली और अक्षय पुण्य फल प्रदान करने
वाली है। इनकी महिमा पुराणों में भी की गई है। तुलसी दास जी ने भी कलयुग में सदगति के लिये श्रीराम और देव नदी गंगा का पवित्र जल को ही आधार माना है। हिन्दु संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य/शुद्धि के लिये गंगा जल प्रयोग में लाते है। इस पर्व पर वाराणसी में लाखों लोग गंगा स्नान करके दशाश्वमेघ घाट पर भव्य आरती करते हैं।
दशमी तिथि 31 मई को सायंकाल 05:36 से प्रारम्भ होकर 1 जून को दिन 02:56 तक रहेगी। लॉक डाउन में गंगा घाट पर जाना उचित नहीं है इसलिए घर में नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इस दिन 10 अंक का विशेष महत्व है। पूजा करते समय सभी सामग्री को 10 की मात्रा में चढ़ाएं, जैसे 10 फूल 10 दीपक 10 फल आदि। 

-ज्योतिषाचार्य एस.एस.नागपाल, लखनऊ

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार