25 नवम्बर से प्रारंभ होंगे विवाह मुहूर्त: आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी

25 नवम्बर से विवाह मुहूर्त प्रारम्भ- आचार्य (डॉ) प्रदीप द्विवेदी

Saturday, November 21, 2020

 / by Dr Pradeep Dwivedi

आचार्य (डॉ) प्रदीप द्विवेदी लखनऊ 

1 जुलाई से शयन कर रहे देवता 25 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी के साथ जागने जा रहे हैं। इसी के साथ विवाह मुहूर्त शुरू हो  जाएंगे, जो कि 13 दिसम्बर तक जारी रहेगा। 

25 नवम्बर की सुबह 04:21 बजे से एकादशी शुरू हो जाएगी, जो कि 26 की सुबह 06:04 बजे तक रहेगी। 

देवोत्थान एकादशी का पूजन 25 नवम्बर को किया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार दशमीबेधी एकादशी का त्याग करते हुए एकादशी का व्रत 26 नवम्बर को करना उचित रहेगा। गांधारी ने दशमी विधि एकादशी का व्रत किया था, उसके बाद से ही शास्त्रों के मुताबिक इसका त्याग करने को कहा गया है। 

15 दिसम्बर की सुबह सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास शुरू हो जाएगा। उससे पहले 13 को मासांत दोष शुरू हो जाएगा। खरमास में विवाह आदि मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। मकर संक्रांति में खरमास समाप्त होगा, लेकिन उसके बाद 16 जनवरी को गुरु अस्त, फिर फरवरी में शुक्र अस्त और उसके बाद सूर्य के मीन राशि में जाने पर खरमास के चलते विवाह लग्नों के लिए अप्रैल 2021 के दूसरे पखवाड़े तक का इंतजार करना पड़ेगा। साल की शुरुआत में सहालग नहीं मिलेगी। 

इस वर्ष की विवाह लग्न

नवम्बर- 25, 26, 29 व 30

दिसम्बर- 1, 2, 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 13 

---------

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धजन ऑनलाइन दे सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र

ATM से ₹ 5 हजार से अधिक की निकासी पर लगेगा शुल्क !

योगी की हिदायत: DM SP खुद रिसीव करें सीयूजी नम्बर की हर कॉल