घर बैठे इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई
घर बैठे इस बिजनेस से करें लाखों की कमाई
मोदी सरकार से भी मिलेगी आर्थिक सहायता
नई दिल्ली। बोन्साई प्लांट को लोग गुडलक मानते हैं लेकिन इसके माध्यम से अच्छी कमाई भी की जा सकती है। सजावट और गुडलक के अलावा ज्योतिष शास्त्र, वास्तुशास्त्र के लिए भी आजकल इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र सरकार भी इस खेती के लिए आर्थिक सहायता देती है।
मात्र ₹20 हजार से करें शुरुआत
यह बिजनेस मात्र ₹20 हजार में शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में अपनी जरूरत के हिसाब से छोटे या बड़े लेवल पर शुरु करने के बाद लाभ और बिक्री बढ़ने पर बिजनेस का आकार बढ़ाया सकता है। लकी प्लांट के रुप में घर और ऑफिस में सजावट के लिए इस्तेमाल होने के चलते बाजार में इसकी डिमांड भी अधिक है। इन पौधों की कीमत ₹200 से लेकर करीब ₹2500 तक हो सकती है। इसके अलावा बोनसाई प्लांट के शौकीन लोग इसकी मुंह मांगी कीमत भी देने के लिए तैयार रहते हैं।
दो से पांच साल में तैयार होंगे प्लांट
इस प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो से पांच साल का समय लगता है। इसके लिए साफ पानी, रेतीली मिट्टी या रेत, गमले या कांच के पॉट, जमीन या छत 100 से 150 वर्ग फुट, साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार, पौध पर पानी छिड़कने के लिए स्प्रे बॉटल, शेड बनाने के लिए जाली की आवश्यकता होती है। ये बिजनेस छोटे पैमाने पर शुरू करने के लिए करीब ₹5 हजार का निवेश होगा। थोड़ा स्केल बढ़ाना है तो ₹20 हजार तक का खर्च आएगा। केंद्र सरकार भी इस खेती के लिए आर्थिक सहायता देती है।
----------
Comments
Post a Comment