सावधान: आपका Gmail अकाउंट बंद कर देगा google

सावधान: आपका Gmail अकाउंट बंद कर देगा google 

जल्दी करें इससे बचने के लिए ये काम 

नई दिल्ली। 01 जून 2021 से google की नई पॉलिसी लागू होने के बाद आपका gmail अकाउंट बंद हो सकता है। यदि  gmail के अलावा google drive और google photo जैसी सुविधाओं को आगे भी प्रयोग करना है तो आपको google की नई पॉलिसी के अनुसार अपने अकाउंट को यूज करना होगा। 

Active रहेंगे तो बचे रहेंगे 
नई पॉलिसी के अनुसार यदि यूजर्स का gmail, google drive और google photo अकाउंट दो साल से इनएक्टिव है तो google इन सभी अकाउंट पर से आपका कंटेंट हटा कर अकाउंट को बंद कर देगी। यदि आपको अपने gmail, google drive और google photo अकाउंट को आगे भी यूज करना है तो आपको इन अकाउंट पर अपनी एक्टिविटी बढ़ानी होगी जिससे आपके सभी अकाउंट google की नई पॉलिसी के दायरे से बाहर हो जाए।
google के अनुसार अगर आपका अकाउंट 2 साल से अपनी स्टोरेज लिमिट से ज्यादा है, तो google आपके कंटेंट को जीमेल, ड्राइव और फोटो पर से हटा सकता है। वहीं गूगल ने साफ किया है कि कंटेन्ट हटाने से पहले यूजर्स को इसकी सूचना दी जाएगी। ऐसे में अपने अकाउंट को एक्टिव रखने का सबसे सरल तरीका यह है कि जब भी साइन इन करें या इंटरनेट पर काम करें तो समय-समय पर अपने जीमेल, ड्राइव या फोटो पर जाएं। इसके अलावा इनएक्टिव अकाउंट मैनेजर भी आपके विशेष कंटेंट को मैनेज करने में मदद कर सकता है। 

लेना होगा कोई प्लान 
नई पॉलिसी के अनुसार यूजर्स के लिए 15 जीबी डाटा फ्री में google drive और google photo पर सेव कर सकते हैं। यदि यूजर्स 15 जीबी डाटा की सीमा पार करते हैं तो उन्हें कम से कम 100 जीबी स्टोरेज की सुविधा लेनी होगी, जिसका चार्ज प्रति महीना 130 रुपये और 1300 रुपये सालाना चुकाना होगा। यदि यूजर्स 200 जीबी स्टोरेज का प्लान लेते हैं तो उन्हें 210 रुपये प्रति महीने चार्ज देना होगा। वहीं 2TB और 10TB स्टोरेज के लिए यूजर्स को क्रमश: 650 रुपये और 3,250 रुपये महीने चार्ज देना होगा। 
---------

Comments

Popular posts from this blog

अब नोएडा में भी मेहमानों की लिस्ट हुई छोटी

अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत

पटाखों पर प्रतिबंध से निराश व्यापारियों की गुहार